लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को कई दिग्गजों ने नामांकन किया. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने श्री मनकामेश्वर नाथ का आशीर्वाद लिया और नामांकन किया. वहीं, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल भी अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में दो लंगूरों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई. चुनाव के अजब-गजब माहौल में लंगूर की तैनाती चर्चा का विषय बनी हुई है.