हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को सुबह के समय एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद धर्मशाला कॉलेज में आज एबीवीपी के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच हुई हिंसा को लेकर धर्मशाला के छात्रों में बहुत ज्यादा गुस्सा देखा गया. छात्रों ने मांग की है कि जो भी आरोपी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए. एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि जिन छात्रों के हाथों में किताबें होनी चाहिए, उनके हाथों में हथियार नजर आ रहे हैं. राणा ने कहा कि हॉस्टल में कई बाहरी लोग रह रहे हैं जिन पर किसी की नजर नहीं है. ये वही लोग हैं, जो वारदात को अंजाम दे रहे हैं.