क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बीवी रीवाबा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी?खुद दिए ऐसे सवालों के जवाब, देखें वीडियो

Views 596

Cricketer Ravindra Jadeja wife reeva solanki talk on her Claiming in general election 2019


जामनगर। क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बीवी रीवाबा (Cricketer Ravindra Jadeja wife reeva solanki) लोकसभा चुनाव (general election 2019) लड़ेंगी, ऐसे सवाल सोशल मीडिया पर और जडेजा के प्रशंसकों द्वारा खूब किए जा रहे हैं। गुजरात में प्रदेश भाजपा के भी कई नेता रीवाबा के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। यहां तक कि उनके लिए सीट का नाम भी सामने आ गया, वह है जामनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र। हालांकि, रीवाबा चुनाव लड़ेंगी, ऐसी बातों का जवाब अब खुद उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिया है। रीवाबा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कह देते हैं। वहीं, एक समर्थक भावनाबा जडेजा द्वारा भाजपा की आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे मुझे ठेस नहीं पहुंची है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS