Shatrughan Sinha Befitting Reply to BJP, says every action, there is an equal and opposite reaction. Actor-turned-politician Shatrughan Sinha, the sitting BJP MP from Patna Sahib who has been denied a ticket by the party this time, has accused Prime Minister Narendra Modi of treating party patriarch L K Advani in a "painful" and "shameful" manner.
शत्रुघ्न सिन्हा ने टिकट कटने पर बीजेपी पर किया पलटवार,बोले हर ऐक्शन का होता है रीऐक्शन | बीजेपी ने बिहार की 17 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिनमें पटना साहिब से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को जगह नहीं मिली है। लंबे समय से पार्टी से बागी तेवर अपनाए हुए शत्रुघ्न ने इसे लेकर 'क्रिया की प्रतिक्रिया' की बात कही है। टिकट कटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा, 'न्यूटन के नियम के तहत हर ऐक्शन का बराबर रिऐक्शन होता है, जो होगा।'
#ShatrughanSinha #NewtonLaw #BJP #Congress #Modi #RahulGandhi