जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में बीजेपी 74 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उनकी मानें तो 74वीं सीट अमेठी से स्मृति ईरानी जीतेगी. क्योंकि कांग्रेस नेता ने अपने हथियार डाल दिए हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि वो इतना डर गए हैं कि अमेठी के आसपास का जिला ही नहीं बल्कि यूपी छोड़ कर केरल जा रहे हैं.