बता दें कि औरंगाबाद नक्सली क्षेत्र है. यहां पर आए दिन पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. हाल ही में 14 मार्च को औरंगाबाद में नक्सलियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमकर उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 2 जेसीबी मशीनों को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. घटना जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव की थी.