हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ अभियान के तहत दि थंपर्स एंड राइडर्स कैफे ने बाइक रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के आदर्शों पर चलने के आहवान को लेकर राइडर्स कैफे शिमला की टीम ने शिमला से लेकर सोलन तक बाइक रैली निकाली. इस जागरूकता रैली को रंग दे बसंती रैली का नाम दिया गया है. शिमला और सोलन के दो दर्जन से ज्यादा युवाओं ने इस रैली में हिस्सा लिया.