Stage collapses during BJP's "holi milan" programme in Sambhal
संभल। संभल में भाजपा के 'होली मिलन' समारोह के दौरान मंच धराशाही हो गया। मंत के गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में लोकसभा सीट से उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी, पूर्व एमएलसी चन्द्रपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवदेश यादव समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, संभल के सिहावली गांव में हर वर्ष धव्जा मेले का आयोजन होता है। मेल में राजनीतिक पार्टियां अपना शिविर लगाती है।