कोटा के नयागांव में दो दिनों से लापता 13 वर्षीय बच्चे का शव घर पर रखे एक ड्रम से बरामद हुआ तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई. परिजनों ने मासूम की हत्या का शक जताया है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. कोटा के नयागांव इलाके में रहने वाला 13 वर्षीय सुमित अपनी दादी और चाचा के साथ रहता था. पास ही सुमित के माता- पिता भी रहते थे. रोजाना की तरह सुमित की दादी और चाचा अपने काम पर चले गए .जिसके बाद जब वे काम से लौटे तो सुमित का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद सुमित के परिजनों ने आर के पुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जब परिजनों ने घर में उसकी तलाश की तो घर पर रखे ड्रम में सुमित का शव मिला.