होली के दिन हुए दौसा में सड़क हादसे ने खुशियों के इस त्यौहार को मातम में बदल दिया. मनोहरपुर-कौथुन नेशनल हाईवे पर गुरुवार को जिले के खुरी गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगोंं की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. सैंथल थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया है. सैंथल थाना पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. एक मृतक उम्मेद सिंह गुर्जर (25 वर्ष ) दौसा के बनेठा गांव का था. कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक दीपांकर गोलियां बंगाली (19 वर्ष) और दीपक कुंडू बंगाली (21 वर्ष) जयपुर के जौहरी बाजार के रहने वाले थे. इस हादसे में छोटे लाल गुर्जर निवासी बनेठा और किशन नंदू बंगाली निवासी जयपुर घायल हैं.