Priyanka Gandhi Vadra's 3-day poll campaign commenced from her great grandfather Jawaharlal Nehru's birthplace Prayagraj on March 18 will conclude in Prime Minister Narendra Modi's parliamentary constituency Varanasi on March 20.
अबकी बार, किसकी लगेगी नैया पार. चुनाव मुद्दों से निकलकर चौकीदार तक पहुंच गया है. इधर यूपी में प्रियंका के दौरे से कांग्रेसी जोश में हैं. वोट के लिए प्रियंका मंदिर-मंदिर, घाट-घाट के चक्कर लगा रही हैं. सवाल यही है कि क्या प्रियंका के आने से बदल जाएगी 2019 की सियासत. क्या प्रियंका की बोट साधेगी वोट. क्या मोदी के गढ़ में सेंध लगा पाएंगी प्रियंका. आज इसी पर है पहली बहस.