चकल्लस चौबे: कांग्रेस से क्यों नाराज हैं बुआ और भतीजा?

News18 Hindi 2019-03-19

Views 5K

माध्यम बढ़ने के साथ, खबरें ही किसी भूलभुलैया जैसी हो गई हैं. जिस तरह खबरों की बमबारी हो रही है, बहुत से लोग, उससे कुछ अलग देखना-सुनना चाहते हैं. लंबी-चौड़ी बहस की जगह वो लब्बो-लुआब समझना पसंद करते हैं. उस पर समझाने और बताने वाला अंग्रेजी समाचार जगत का कोई जाना पहचाना चेहरा हो तो फिर कहना ही क्या. तो आपके लिए खबरों को अपने तरीके से पेश कर हे हैं सीएनएन न्यूज-18 के जाने पहचाने संपादक भूपेंद्र चौबे. चौबे जी आपकी अपनी भोजपुरी भाषा में पूरे 'चकल्लस' के साथ सबकी खबर लेते हैं, लेकिन इस बार होली के त्योहार को लेकर बहुत खुश है. लेकिन रंगों के त्योहार के बाद जो बेरंग त्योहार यानि राजनीति है ये शुरू हो जाएगी. यूपी में प्रियंका की गंगा यात्रा चल रही है तो वहीं बुआ और भतीजा कांग्रेस पार्टी से बहुत नाराज हैं.. तो देखिए होली से पहले यूपी की राजनीति की बड़ी खबरों पर अंग्रेजी के संपादक का भोजपुरी में चकल्लस चौबे-

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS