विंग कमांडर 'अभिनंदन' ने आतंकी 'मसूद अजहर' को किया गिरफ्तार, PAK से बीकानेर लाकर खूब मारे किक!

Views 2

bikaner/abhinandan-terrorist-masood-azhar-role-play-bikaner-holi

बीकानेर। पुलवामा हमले के बदले में 26 फरवरी को की गई एयर स्ट्राइक और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से सकुशल वतन वापसी का असर इस बार की होली पर भी देखने को मिल रहा है । शायद यही वजह है कि बीकानेर की होली 2019 की हंसी-ठिठोली में भी विंग कमांडर अभिनंदन (wing commander abhinandan In Bikaner Holi) छा गए।

विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक फागणिया फुटबाल मैच दरअसल, राजस्थान के बीकानेर में होली (Bikaner Holi) के मौके पर धरणीधर खेल मैदान में होली के विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक फागणिया फुटबाल मैच का आयोजन हुआ। धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 20वें फागणिया फुटबाल मैच में बच्चों से बुजुर्गों तक 60 से अधिक देवी-देवता, नेताओं, फिल्म जगत के कलाकारों खिलाड़ियों ने विभिन्न रूप धारण कर फुटबाल मैच खेला। वहीं इस बार फुटबाल मैच में अभिनंदन काफी चर्चा में रहा। साथ ही भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के आतंकी कैम्पों पर की गई एयर स्ट्राइक (AIR STRIKE) से जुड़े किरदार भी शामिल हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS