रालोद की रैली में लगे बार-बालाओं के ठुमके, जमकर हुआ हथियारों का प्रदर्शन , VIDEO

Views 681

bar girl dance at rld jayant chaudhary rally baghpat

रालोद की रैली में लगे बार-बालाओं के ठुमके, जमकर हुआ हथियारों का प्रदर्शन , VIDEO

बागपत। चुनाव आचार संहिता लगने के बादजूद राष्ट्रीय लोकदल की ओर से जनसभा आयोज की गई, जिसमें बार—बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान जमकर नोट उड़ाए गए और हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें कि रविवार को बागपत जिले के केडवा गांव में आयोजित हुए आरएलडी के किसान मजदूर सम्मेलन में आदर्श आचार संहिता का जमकर उलंघन किया है। सम्मेलन में भीड़ को जुटाने के लिए बार-बालाओं को नचाया गया और बार-बालाओं ने मंच पर मौजूद आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बीएसपी के पूर्व सांसद सुरेंद्र नागर की मौजूदगी में अश्लील डांस करते हुए ठुमके लगाए है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS