देश के नेताओं पर भड़के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काट्जू, कहा मैं इसलिए वोट नहीं देता

Views 294

Markandey katju statements on leaders

मुरादाबाद। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काट्जू एक स्कूल के कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान काफी तल्ख़ लहजे में बात की। उन्होंने नेताओं के बारे में कड़वे बयान देकर अपने गुस्से का इजहार किया और कहा कि मैं वोट नहीं देता।
मार्कंडेय काट्जू ने कहा कि देश में जो नेता हैं, वह देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं और ऐसे नेताओं को चाहे वह किसी भी पार्टी के हों, जनता को उन्हें गोली मार देनी चाहिए। मार्कंडेय काटजू ने कहा कि वो न वोट देते हैं, ना उन्होंने कभी वोट दिया, और न ही कभी वह वोट देंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS