शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. घटना कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ससवहना गांव के पास की है. कहा जा रहा है कि तेज गति से आ रही एक बाइक ने दस वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि बाइक सवार भागने में सफल रहा. दूसरी तरफ मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल है.