आगरा में 120 परिवार ने किया मतदान का बहिष्कार, घर-घर जाकर चिपकाए पोस्टर

Views 1

102 families in agra boycotting lok sabha elections 2019 for this reason

आगरा। शहर के बीचोबीच स्थित मालवीय कुंज कॉलोनी के लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार करने की ठान ली है। यहां हर घर के दरवाजे पर मतदान का सपरिवार बहिष्कार करने के पोस्टर चस्पा किये हुए हैं। पूछताछ में यहां के निवासियों ने बताया कि उनके बाप-दादा पाकिस्तान से आये थे और सरकार ने यहां शरणार्थियों के लिए कॉलोनी बनवाई थी। नो प्रॉफिट नो लास की तर्ज पर बनी कॉलोनी का किराया 20 रुपये रखा गया था जबकि उस समय दो रुपये में कोठी किराए पर मिल जाती थी। उसका कारण यह था कि सरकार ने लिखित में कहा था की जैसे ही मकानों की कीमत की रकम पूरी हो जाएंगी तो किरायेदार के नाम मकान की रजिस्ट्री कर दी जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS