जब अनिल शर्मा प्रेम सम्बंध के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी को क्लिनिक में काम करने से मना किया. इसके बाद भी पत्नी नहीं मानी और क्लिनिक में काम करने के दौरान इश्क करती रही. कहा जा रहा है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे इलाके में हो रही थी.