लोकसभा के चुनावों का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने चुनावों को लेकर अपनी तैयारीयां शूरू कर दी है. निर्वाचन आयोग की ओर से भी चुनावों को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही जो जानकारीयां चुनाव आयोग से दी जा रही हैं और जो बदलाव किए जा रहे हैं, उनके बारे में लोगों को अवगत करवाया जा रहा है. अधिक जानकारी देते हुए मनाली के एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं और मतदान की प्रकिया से भी अवगत करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता के लागू करते ही उसका सख्ती से पालन किया जा रहा है.