Modern day couples can really take a cue from the epic love story of Lord Krishna and his devotee Radha. Even after so many millennia, this divine couple is still worshipped together! They are a representation of the purest form of love, an emotion that binds the whole universe together. So, here we bring to you some invaluable love and life lessons that our young couples can learn from the lives of immortal lovers, 'Radha-Krishna'.
राधा और कृष्ण जी के बारे में ऐसा कौन होगा जिसने कभी सुना नही होगा। सभी जानते है की राधा और कृष्ण एक दूसरे से प्रेम करते थे। और इतना प्रेम करते थे की कृष्ण जी शरीर हैं राधा रानी आत्मा हैं। जैसे सूर्य और प्रकाश। जैसे चन्द्रमा और चकोर। कृष्ण गीत हैं तो राधा संगीत हैं, कृष्ण बंसी हैं तो राधा स्वर हैं, कृष्ण समुद्र हैं तो राधा तरंग हैं, कृष्ण पुष्प हैं तो राधा उस पुष्प कि सुगंध हैं। राधा जी कृष्ण जी की अल्हादिनी शक्ति हैं। वह दोनों एक दूसरे से अलग हैं ही नहीं।आखिर क्यों आज भी इनकी प्रेम कहानी इतनी नई लगती है| आइये इस बारे में विस्तार से जानें आचार्य जय द्विवेदी जी से...