बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुआई में महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे का पेंच सुलझ गया है. इस फॉर्मूले के तहत राहुल गांधी के कहने पर RJD कांग्रेस के लिए 1 सीट छोड़ सकती है.
सूत्रों का कहना है कि नए फॉर्मूले के तहत राजद 19 और कांग्रेस 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके अलावा शरद यादव और मुकेश साहनी को कांग्रेस या राजद के टिकट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है. वहीं, एनडीए से नाता तोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ) को 4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.