उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस का वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लड़की अपने घर से भागकर लड़के के घर चली गई थी जहां दोनों ने शादी कर ली. जोड़े ने इसकी सूचना पुलिस को पहले ही दे दी. लड़की के घरवालों ने जब थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने मामले का पहले से संज्ञान में होना बताया. जिसके बाद थाने में लड़का और लड़की के घर वालों के सजातीय होने के कारण समझौता हो गया और परिजनों के कहने पर दोनों ने थाने में मौजूद अधिकारियों से आशीर्वाद लिया.