बिहार में पटना की पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. शिव मंगल मिल इंडस्ट्रीज़ में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने आग बुझाने की तमाम कोशिशें की लेकिन फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं होने की वजह से कुछ नहीं किया जा सका. फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना ने पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है. सवाल ये है कि बगैर फायर सिस्टम के पर्याप्त इंतज़ाम के फैक्ट्री को एनओसी क्यों दे दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.