विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि वह आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की ओर से भारत पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भारत ने एयरस्ट्राइक के दौरान सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया जिसमें न किसी सिविलियन की जान गई और न ही पाकिस्तानी सेना का कोई जवान मारा गया. सिर्फ और सिर्फ आतंकी मारे गए फिर पाकिस्तान किसकी ओर से लड़ रहा है? आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध सुधर सकते हैं सामान्य हो सकते हैं लेकिन उसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं हो सकते.