गैस डालते समय कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

News18 Hindi 2019-03-13

Views 1.1K

संभल में उस समय हडकंप मच गया जब गैस डालते समय एक कार आग का गोला बन गई. भरी आबादी के बीच गैस डालने के दौरान लगी आग के बाद अफरातफरी मच गई. मामला थाना एवं क़स्बा बहजोई का है. जहां एक कार में गैस डालते समय, हुई लीकेज के बाद कार ने आग पकड ली. फिर धू धू कर कार जलने लगी. कार में आग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, मगर तब तक जलकर कार कबाड़ बन चुकी थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS