लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीकानेर रेंज के आईजी की ओर से गठित स्पेशल टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात सट्टेबाज चिमन सिंगला उर्फ काणा सहित पांच लोगों को सालासर से गिरफ्तार किया है. यह स्पेशल टीम अब श्रीगंगानगर के सट्टा माफिया राजेश नारंग पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. गिरफ्तार आरोपी व्हाट्सऐप और ईमेल के जरिए अल्टो कार में ऑनलाइन अंको पर सट्टा लगवा रहे थे. स्पेशल टीम इंचार्ज रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में सालासर थाना पुलिस ने आरोपियों को सालासर के आर्दश उच्च माध्यमिक स्कूल के पास कार की घेराबंदी कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया.