सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता समीना बेगम लड़ेंगी चुनाव, कहा

Views 26

triple talaq victim samina begam may contest election for women rights


रामपुर। तीन तलाक अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका समीना बेगम अब चुनावी मैदान में उतरेंगी। समीना बेगम सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला की मुख्य याचिकाकर्ता हैं। तलाक एवं हलाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दस्तक देने वाली समीना बेगम सोमवार को पत्रकारों से रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि सारे दल तीन तलाक पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगया कि वे राज्यसभा में बिल पास नहीं होने दे रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS