Etah district jail prisoner organic farming
एटा। यूपी के एटा में जिला कारागार में कैदी अब हाईटेक किसान बन गये हैं। जिला कारागार में कैदियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण देने के बाद कैदियों की मेहनत रंग लाई है और अपनी फसल को देख जहॉं वो खुशी से फूले नहीं समा रहे है वहीं आलू की बड़ी तादात में उत्पादन को देख जेल के आला अधिकारी भी उनकी मेहनत को सराह रहे हैं। जैविक खेती के द्वारा की गयी आलू की फसल में एक आलू का वजन एक किलो तक है।