बिहार के भागलपुर के अस्पताल में एक गर्भवती की मौत होने के बाद एक डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस क्लीनिक पर लिंग परीक्षण और गर्भपात करने का धंधा अवैध रूप से किया जाता है. मामले के मुताबिक मृतका के परिजनों का आरोप है कि गर्भवती दीपा की पिछली दो डिलीवरी भी सीज़ेरियन हुई थीं लेकिन यह जानते हुए भी मणिका रानी ने अपने क्लीनिक पर दीपा के गर्भपात के लिए दबाव बनाया और अच्छी खासी रकम लेकर लापरवाही से सर्जरी कर दी. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.