पल्स पोलियो अभियान के तहत सिरमौर जिला में रविवार को करीब 60 हजार 500 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग ने 538 पोलियो बूथ बनाए हैं, जिसमें बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. पोलियो पिलाने की डयूटी में सैकड़ों कर्मचारी तैनात हैं. नाहन के बीएमओ डॉ. मनीषा ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. अकेले नाहन ब्लॉक में करीब साढ़े 11 हजार बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत ड्रॉप्स पिलाई गई. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पल्स पोलियो अभियान का मकसद ही यही है कि पोलियो वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. जिले की सीमा पर स्थित बैरियर 11 ट्रांजिट टीम में भी लगाई गई हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से ना छूटे.