Rohit Sharma has thrown his wicket away. In order to cross the mid wicket ropes, Rohit Sharma is caught out int he deep by Handscomb off the bowling of Richardson. Heartbreak for Rohit as he was so close of a wonderful century. KL Rahul comes out to bat now ahead of Virat Kohli at number three.
इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित-धवन दोनों ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की है। रोहित 95 रन बनाकर आउट हो गए हैं। धवन अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
#IndiavsAustralia4thODI #RohitSharma #JhyeRichardson