Congress Abhay Dubey vs BJP Sayed Zafale Islam: Is It Right To Bring Army Into Electoral Politics? - टक्कर में आज कांग्रेस की तरफ से टक्कर लेने के लिए आ रहे हैं कांग्रेस के दिग्गत प्रवक्ता अभय दुबे। अभय दुबे राजनीति की गहरी समझ रखते हैं. आंकड़े और तथ्यों को याद रखने में इन्हें माहिर माना जाता है. और ये जाने जाते हैं अपने आक्रामक रुख के लिए. दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से टक्कर देने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं बीजेपी के दिग्गज प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम। सैयद इस्लाम को एक मझे हुए राजनीतिक खिलाड़ी हैं. राजनीतिक विषयों की गहरी समझ रखते हैं. आज हम बात करेंगे कि चुनावों से एन पहले हो रही बयानबाज़ी में आखिर सेना को क्यों घसीटा जा रहा है। शनिवार को पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों की ही रैलियां थीं और दोनों ने ही सियासी बयान दिए. लेकिन इन बयानों में सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी छाए रहे. तो यही है हमारा आज का सवाल कि आखिर सियासत में सेना को घसीटना क्या उचित है? इससे पहले कि आज की टक्कर शुरू हो सुनते हैं आज राहुल गांधी और पीएम मोदी ने क्या बड़े बयान दिए।