कानपुर में बर्रा बाईपास स्थित पेट्रोल पंप पर अचानक खड़े ट्रकों में आग लग गई जिसके चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग आग ने पेट्रोल पंप पर खड़ी कई गाड़ियों को चपेट में ले लिया. पम्प कर्मी अपने फायर इक्यूपमेंट से आग बुझाने में जुटे रहे और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही काफी नुकसान हो गया. सूचना के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. गाड़ियों के जलने तक हाइवे की सभी गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक के ऊपर से गुजर रही तारों में शॉर्ट सर्केट से आग लगी जिसके चलते नीचे खड़े ट्रक में रखा सामान जलने लगा और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में आधा दर्जन ट्रक जल कर राख हो गए.