इस दौरान भाजपा विधायक जनमेजय सिंह कलराज मिश्र की मौजूदगी में ही रेल मंत्री के प्रति नाराज़गी जाहिर करने लगे. विधायक ने गुस्से में कहा कि रेल मंत्री पद किसी की बपौती नहीं है. आज कोई है कल हमारा भी मंत्री होगा. इस बीच सांसद ने विधायक को बोलने से मना कर दिया. इसके बावजूद भी विधायक नहीं माने और मंच से रेल मंत्री के खिलाफ बोलते रहे. उन्होंने कहा कि आम चुनाव आने वाले हैं. जो काम आज हो रहा है उसे बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था.