प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से की, जिसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी. इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब महात्मा गांधी यहां आए थे, तो उनके मन में भी ये पीड़ा थी कि भोले बाबा का स्थान ऐसा क्यों?