मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के राघवेंद्र नगर में सोमवार को दो साल का बच्चा घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. बच्चा सड़क से गुज़र रही एक महिला पर गिरा इसलिए उसकी जान बच गई. मिली जानकारी के अनुसार दो वर्षीय कार्तिक गुप्ता टाइल्स के शोरूम के सामने एक बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल पर खेलने के दौरान गिर गया. बच्चा जिस महिला पर गिरा, वह अचानक चौंक गई और बच्चे को गिरा देखकर दूर हट गई. बाद में आसपास के लोगों की मदद से घायल कार्तिक को ज़िला अस्पातल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने घायल बच्चे को ग्वालियर रेफर किया गया है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है.