Navjot Singh Sidhu Reacts Over Rahu Gandhi Moga Rally . Congress President Rahul Gandhi has reached Punjab on Thursday. Rahul Gandhi's preparations for the rally to be held in Moga had already been completed. On the other hand, Minister Navjot Singh Sidhu tweeted in the Punjab Government before Rahul Gandhi's visit. Navjot Singh Sidhu said that Congress President Rahul Gandhi is welcome on the soil of Punjab.
नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के बारे में ये क्या कह गए |आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चुनावी अभियान में जुटी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के दौरे पहुंचे हैं। राहुल गांधी की मोगा में आज होने वाली रैली की तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी थीं। वहीं, राहुल गांधी के दौरे से पहले पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब की धरती पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत है।
#NavjotSinghSidhu #RahulGandhi #MogaRally #Congress #PunjabGovt