Plants and animals always have special place in Hindu religion for a variety of different reasons. All of them are directly related to the Gods and are considered important for their specific qualities. Though the banana is not a tree, yet it is considered a tree because of its structure and size. It has great significance in Hinduism. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji talking about the importance of Banana tree and leaves during worshiping god. Watch the video to know more.
हमारे देश में पेड़ पौधे संस्कृति आैर पाैराणिक कथाअों में रचे बसे हैं। कई पेड़-पौधे जहां औषधीय महत्व रखते हैं तो कई आध्यात्मिक आैर पौराणिक महत्व। ऐसा ही एक पौधा है केले का पौधा केले के पत्ते को प्राचीन समय से ही पूज्य और पवित्र माना गया है. केले के फल, तने और पत्तों को हमारे पूजा विधान में अनेक तरह उपयोग किया जाता है. इसे शुभ और पवित्रता का प्रतीक माना गया है. यह भी मान्यता है कि केले के वृक्ष में देवगुरु बृहस्पति का वास होता है. आइये जानें आचार्य अजय द्विवेदी जी से केले के पत्तों के ऐसे ही महत्व के बारे में....
#BananaTree #BananaLeaves #BananainPuja