लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे दो कश्मीरी युवकों की पिटाई के मामला में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू दल के कार्यकर्ता इसके विरोध में उतर गए हैं. विश्व हिंदू दल के अध्यक्ष अम्बुज निगम समर्थकों के साथ हसनगंज कोतवाली पहुंचकर थाने के भीतर जमकर नारेबाजी की. अध्यक्ष अम्बुज निगम ने कश्मीरी युवक की पिटाई को सही बताते हुए कहा कि कश्मीरियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.