नागौर जिले में मेड़ता सिटी के जोधपुर रोड स्थित एक होटल पर बुधवार की रात खाना खाने पहुंचे तीन युवकों की होटल संचालक से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद तीनों युवकों ने होटल में आग लगा दी. आग से होटल जलकर राख हो गया. होटल में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू नहीं पाया जा सका. होटल पर बंधे एक कुत्ते को खोला नहीं जा सका और वह जिंदा जल गया. मामले में मेड़ता सिटी पुलिस ने रात में ही घटनास्थल का मुआयना किया और एक युवक को मौके से हिरासत में ले लिया. मामले में पुलिस ने होटल संचालक से घटना की पूरी जानकारी ली है.