pulwama attack martyrs family demands evidence of balakot air strike
आगरा। पुलगामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल रावत की पत्नी ने एयर स्ट्राइक के सबूत सार्वजनिक करने की मांग की है। वहीं, शहीद के परिजनों और गांववालों का कहना है कि शहीदों के नाम पर हो रही राजनीति बंद होनी चाहिए। बता दें, इससे पहले मैनपुरी के शहीद जवान रामवकील और शामली के रहने वाले शहीद प्रदीप की पत्नी पाकिस्तान के खिलाफ हुई एयर स्ट्राइक के सबूत की मांग कर चुकी हैं।