police disclosed retired army personal murder case in agra
पेंशन के लिए दामाद ने की रिटायर्ड सैन्य कर्मी की हत्या, कुचल दिया सिर
आगरा। ताजनगरी में छह दिन पहले रिटायर्ड नौसेना कर्मी एडवर्ड मसी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दामाद के दोस्त को गिरफ्तार किया है, जबकि दामाद अभी फरार है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दामाद ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।