जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर पांच मार्च से पैरा गेम्स के टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा हैं, जिसमें वेटलिफ्टिंग, स्वीमिंग और एथलेक्टिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. टूर्नामेंट से पहले इस प्रतियोगिता के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार खिलाड़ियों का क्लासिफिकेशन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों की दिव्यांगता के आधार पर उन्हें वर्गीकृत किया जा रहा हैं, लेकिन इस प्रतियोगिता के क्लासफिकेशन के लिए जब यहां खिलाड़ी पहुंचे तो इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उनसे फीस वसूली गई. प्रत्येक खिलाड़ी से पांच सौ रुपए फीस पर ही टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया गया, जिस पर खिलाड़ी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से उनके साथ आए कोचेज ने नाराजगी जाहिर की.