पूर्वी सिहंभूम के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के बंगाल और ओडिशा सीमा पर बसा चित्रेश्वर शिव मंदिर में आज महा शिवरात्री पूजा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए लगी रही. पूजा अर्चना के लिए झारखंड के अलावा बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत अन्य राज्य के लोग भी यहां आते है. तीन हजार पुरानी प्राचीन शिव मंदिर में लोगों के प्रति अपार आस्था है. महाशिवरात्री पूजा के लिए बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी भी अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे व आम लोगों की तरह ही मंदिर परिसर में लंबी लाईन के साथ खड़े हो गए. लंबी लाइन में लगे विधायक कुणाल षाड़गी करीबन दो घंटे के बाद ही पूजा अर्चना कर सके.