दिल्ली में लगा दिया जहरीली हवा ने आपातकाल; पीएमओ समेत 6 विभागों के लिए खरीदे प्यूरिफायर

Inkhabar 2019-03-01

Views 0

अब देश की राजधानी में रहने वालों को दुखी करने वाली खबर। दिल्ली में जहरीली हवा ने ऐसा आपातकाल लगा दिया है जिससे पीएमओ भी अछूता नहीं रहा है। इसे देखते हुए ही पीएमओ समेत 6 विभागों के लिए सरकार ने कुल 140 एयर प्यूरिफायर खरीदे हैं। इन पर करीब 36 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। पीएमओ के अलावा जिन विभागों के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदे हैं उनमें नीति आयोग, स्वास्थ्य, कृषि, टूरिज्म, गृह और विदेश मंत्रालय शामिल हैं। हाल के कुछ वर्षों में जिस तरह प्रदूषण ने दिल्ली को अपने चपेट में लिया है उससे बचने के लिए ये इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने ये निर्णय लिया है। लेकिन सवाल यही है कि सरकार ने प्रदूषण से बचने के इंतजाम तो कर लिए लेकिन आम आदमी क्या करे? हर साल जब ठंड के मौसम में प्रदूषण अपने चरम पर होता है तो राजधानी के स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ता है। पिछले साल भी शहर के सभी स्कूलों को 5 दिन के लिए बंद करना पड़ा था। इसके बावजूद, राजधानी के लगभग 45 सरकारी स्कूलों का संचालन करने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन का कहना है कि उसने एक भी प्यूरीफायर नहीं खरीदा। ना ही ऐसा करने का उनका इरादा है।



For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS