लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे । तीनों सीटों पर बीजेपी पीछे है । यूपी के फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेन्द्र पटेल करीब 62 हजार वोटों की भारी बढ़त बनाए हुए हैं । गोरखपुर में प्रवीण निषाद भी 23 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। अररिया में आऱजेडी के सरफराज आलम 57 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं । विधानसभा सीट पर भी बीजेपी सिर्फ भभुआ जीत पाई. जहानाबाद में NDA के कैंडिडेट की हार हुई । सवाल ये है कि आज उपचुनाव में हुई जीत हार के मायने क्या है । सोशल मीडिया पर बाढ़ आ रखी है । मोदी के समर्थक कह रहे हैं चलो अच्छा हुआ आगे EVM का रोना बंद होगा । दूसरी तरफ मोदी विरोधियों को लगता है कि 2019 का फाइनल अभी ही हो गया । सवाल यही है कि क्या सचमुच 2019 का फाइनल यही है । अगर मायावती-अखिलेश मिल गए, कांग्रेस साथ में आ गई तो बीजेपी के लिए 2014 दोहराना मुश्किल नहीं असंभव जैसा हो जाएगा । इन तमाम बातों पर चर्चा के लिए हमारे साथ स्टूडियो में कई मेहमान हैं। बीजेपी से नरेन्द्र तनेजा हैं । कांग्रेस से मीम अफजल हैं । समाजवादी पार्टी से अनिल यादव हैं । और आरजेडी से मृत्युंजय तिवारी हैं । वहीं हमारे संवददाता भी फिल्ड से मौजूद होंगे ।
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia