Mahashivratri Mantra : महाशिवरात्रि पर इन मन्त्रों का जाप, करेगा हर समस्या को दूर | Boldsky

Boldsky 2019-03-01

Views 140

Mahashivratri, the Hindu festival celebrated annually to honour Lord Shiva, one of the Gods in the Holy Trinity. Mahashivratri usually falls once a year in late winter, in the Hindu month of Phalguna, before the arrival of spring.,,The many ways of celebrating this festival include chanting of prayers, fasting, performing Yoga, and even maintaining an overnight ‘jagran’ as Hindus mark this festival as an opportunity to “overcome darkness and ignorance.” In many Shiva temples, the prayer ‘Om Namah Shivaay’ is chanted through the night.,,Lord Shiva is considered the God of Destruction of evil and is also a symbol of mercy. The chants of Shiva prayers are usually considered ones that dispel fear and boost one’s inner strength. Here are five Shiva mantras that will change your life

देवों के देव महादेव का त्योहार महाशिवरात्रि इस बार 4 मार्च को मनाया जाएगा। फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विशेष तौर पर शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है| महादेव के बारे में यह कहा जाता है कि वह भक्तों की पुकार जल्द सुनकर उनके दुख दर्द दूर करते हैं। भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। जटाधारी शिव शंकर को प्रसन्न करने में किसी भी मनुष्य को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। शास्त्रों में कहा गया है कि महादेव के मन्त्रों का जाप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और इसके सामने यमराज को भी हार माननी पड़ती है।आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं कि इस शिवरात्रि पर किन मन्त्रों से भगवान् को आप प्रसन्न कर सकते हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS