उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इतने बड़े अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया. मामला अलीगढ़ जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र के सासनी रोड़ का है. यहां ग्रामीणों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उन्होंने खेत मे अजगर को देखा. अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू चलाकर खेत में निकले 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया. टीम अजगर को अपने साथ ले गई.