interstate flesh trade busted six arrested
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय स्तर के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह सेक्स रैकेट वाट्सएप (WhatsApp) के जरिए चल रहा था। पुलिस ने बताया कि वाट्सएप पर लड़की की फोटो दिखाकर एजेंटों के माध्यम से लड़कियों की सप्लाई करते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गंगवार इन्क्लेव में सीबीगंज निवासी विजय यादव का मकान है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की मकान के अंदर सेक्स रैकेट चलाए जा रहा है। सूचना मिलते ही सीओ फर्स्ट कुलदीप सिंह सुभाषनगर एसएचओ के साथ मौके पर पहुंचे। विजय यादव के मकान में छापा मारा तो पुलिस भी दंग रह गई।