vishal pandey martyr in MI-17 helicopter crash
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के बडगांम जिले में बुधवार को Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में वाराणसी जिले के विशाल पांडेय का नाम भी जुड़ गया है। देर शाम विशाल पांडेय की शहादत की खबर की खबर आई तो परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि विशाल एमआई-17 हेलीकॉप्टर के 6 सदस्यीय टीम में शामिल था। बेटे विशाल की शहादत पर पिता विजय शंकर पांडेय को बेहद गर्व है। विजय शंकर ने बताया कि बुधवार देर शाम सूचना मिली कि पाकिस्तान के फ़्लाइट को खदेड़ कर वापस लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें उनका बेटा विशाल पांडेय भी शहीद हो गया।